कलश यात्रा के साथ जूना बिलासपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ शुरू, कथावाचक पंडित महेश तिवारी ने कहा-जीवन में 7 दिनों तक भागवत कथा सुनने से सारे दोष दूर हो जाते हैं

बिलासपुर। जूना बिलासपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ आज से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ हुआ। श्रीमती सोनी पांडे आलोक तथा सीमा पांडे के निवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित महेश तिवारी नगोई वाले करेंगे । आज पहले दिन पूजा प्रतिष्ठा तथा महात्म्य बताते हुए पंडित महेश तिवारी ने कहा कि भागवत की कथा पहली बार ब्रह्मा जी ने नारद को सुनाई थी और नारद ने वेदव्यास को बताई । 17 पुराणों का निर्माण करने के बाद वेदव्यास की पहली रचना भागवत कथा संसार में आई। उन्होंने बताया कि भागवत श्रीमद् महापुराण में 12 स्कंध की कथा सुनाई जाती है। इसमें 335 अध्याय है और 18000 श्लोक है । यह एक ग्रंथ है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में तन मन धन की कृपा भगवान से ही मिलती है। 7 दिन तक भागवत कथा सुनने से सभी प्रकार के दोष पितृदोष गए दोष समाप्त हो जाते हैं । भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन में सारे दुख दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया बनाने वाला केवल एक है और दुनिया को चलाने वाला भी भगवान है जब जीवन में विपत्ति कभी बताकर नहीं आती कभी आदमी तन से दुखी होता है तो कभी मन से लेकिन इस संसार में सभी सुखी नहीं है मानव तन से बड़ा धन नहीं है इसलिए जीवन में हमेशा प्रसन्न रहो जिस दिन गोविंद को पा लिया उस दिन सुखी हो जाओगे। कल भगवान शिव का अभिषेक होगा। आज दोपहर आलोक पांडे तथा सीमा पांडे के निवास से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकली। जो जूना बिलासपुर से होते हुए हटरी चौक मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर होते हुए भागवत कथा स्थल पहुंची ।आज आरती पूजन किया गया। आज कलश यात्रा में प्रमुख रूप से सोनी पांडे, आलोक पांडे, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती अर्चना तिवारी ,अनुपमा कमलेश शर्मा ,अपर्णा संजय तिवारी ,संस्कार पांडे, आदर्श पांडे, के अलावा अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। कल भागवत कथा में भगवान शिव का अभिषेक होगा । परीक्षित जन्म की कथा होगी। श्रीमद् भागवत श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन गीता पाठ विष्णु सहस्त्रनाम तुलसी वर्षा तर्पण सहस्त्रधारा स्नान एवं ब्राह्मण भोज भंडारा के साथ 27 फरवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!