

यूनुस मेमन




रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मरही माता दर्शन के लिए जाते हैं। इस रविवार को भी ग्राम बरगवां में रहने वाले ग्रामीण माजदा क्रमांक सीजी 10 सी 6992 में बैठकर भनवारटंक मरही माता दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद दोपहर को यह लोग लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन चालक राजकमल वाहन को अत्यधिक तेज गति से और खतरनाक ढंग से चला रहा था। शाम करीब 4:30 बजे ग्राम बिटकुली के पास राजकमल वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और माजदा वाहन पलट गई, जिससे वाहन में सवार अर्जुन सिंह गोड़, प्रेम यादव, बहोर सिंह, हिना कंवर, लखेश्वर सिंह, दीप्ति धुर्वे, कुमारी बाई, सुनील कुमार , सुकवार सिंह, अरुणा नेताम को गंभीर चोट आई। पुलिस को सूचना के बाद 112 और 108 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को कोटा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

