

पिछले दिनों राजकिशोर नगर क्षेत्र में होटल कर्मचारियों की बेदर्दी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजकिशोर नगर चौक के पास स्थित होटल डाउनटाउन के ड्राइवर के साथ मारपीट करने के आरोपी पकड़ लिए गए हैं। एक फरवरी की रात होटल के कर्मचारी सागर जांगड़े और राहुल कश्यप फूड पार्सल पहुंचा कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ युवकों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
बदमाशों ने उन्हें बेल्ट और लात घूंसों से पीटा। पुलिस ने अगले दिन मामला दर्ज किया। इसी बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें 3 लोग पीटते नजर आ रहे हैं। सागर और राहुल को बड़ी बेदर्दी से पीटा गया। दोनों बचाओ बचाओ भी चिल्लाते सुने गए। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले राजकिशोर नगर निवासी आरोपी इरफान खान और बसंत बिहार चौक निगडी निवासी सुदीप डे उर्फ बबन को गिरफ्तार किया है।
