सिरगिट्टी पुलिस ने वाहन कटिंग करने वाले 4 कबाड़ियों को पकड़ा, पास से 18 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, कोनी पुलिस ने 4 जुआरियों को पकड़ा तो चकरभाठा पुलिस ने 52 लाख के सरकारी गबन के मामले में बोदरी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार, अवैध कबाड़ और जुआ- सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोनी पुलिस ने 4 जुआड़ियों को पकड़ा जिनके पास से ₹4460 जप्त किए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति छोटी कोनी स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने गली में जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम ने जब रेड किया तो पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने लगे इस बीच पुलिस ने बसंत ध्रुव, सुधीर सिंह, पंकज टंडन और आशीष अनंत को घेर कर पकड़ लिया, जिनके पास से ₹4460 जप्त हुए।

सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। सिरगिट्टी क्षेत्र के कबाड़ दुकान में चोरी के वाहनों की कटिंग की जा रही थी । पुलिस रेड में रोलर मशीन, टाटा विस्टा कार, ट्रक इंजन, डामर बिछाने की मशीन जप्त किया गया। तो वहीं करीब 11 टन 5 क्विंटल लोहे का कटा हुआ सामान मिला , जिसकी कीमत ₹6 लाख 20000 आंकी गई है ।पुलिस ने कबाड़ दुकान से 15 नग गैस सिलेंडर और 3 नग गैस कटिंग मशीन भी जप्त किया है। कुल मिलाकर 18 लाख , 36,000 की संपत्ति जप्त की गई है । इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें खपरगंज निवासी मोहम्मद शाहिद, यदुनंदन नगर तिफरा निवासी मजहर खान, चिंगराजपारा निवासी मोहन विश्वकर्मा और मिनीमाता बस्ती जरहाभाटा निवासी पवन महिलांगे शामिल है ।


पुलिस को सूचना मिली थी कि यदुनंदन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में श्री महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी दुकान में कुछ लोग चोरी की गाड़ियों को कटिंग कर रहे हैं। सूचना पर एक टीम महामाया दाल में पहुंची तो चार व्यक्ति कार , मज़्दा रोड रोलर और रोड बनाने की मशीन को गैस कटर से काटते मिले। सोचिए यह लोग इतनी भारी भारी मशीनों को काटकर कबाड़ में बदल देते हैं तो फिर साधारण दुपहिया वाहनों की क्या बिसात। यही कारण है कि चोरी के बाद अधिकांश वाहन वापस नहीं मिलते हैं। ऐसे लोग उन्हें कबाड़ में तब्दील कर देते हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा कबाड़ जप्त कर लिया है।

इधर चकरभाटा पुलिस ने 52 लाख 82 हज़ार 633 रुपए के सरकारी गबन के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। शासकीय राशि के गबन मामले में चेतन दास अहूजा, प्रीतम सिंह राठौर ,वीरेंद्र कुमार शर्मा, मिथिलेश शर्मा और अरुण झा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में स्थाई वारंटी 75 वर्षीय नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष आरके उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है।

More From Author

उच्च गुणवत्ता का कोयला रख घटिया दर्जे निम्न गुणवत्ता का कोयला कंपनी में जमा करने वाले ट्रक मालिक , कोल डिपो संचालक, ट्रक ड्राइवर पर कोयला चोरी करने के आरोप में रायपुर के धरसींवा थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज , पुलिस की तत्परता से ट्रक चालक सहित कोयला खरीददार ट्रक मालिक बिलासपुर से गिरफ्तार

कलश यात्रा के साथ जूना बिलासपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ शुरू, कथावाचक पंडित महेश तिवारी ने कहा-जीवन में 7 दिनों तक भागवत कथा सुनने से सारे दोष दूर हो जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।