

बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार, अवैध कबाड़ और जुआ- सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोनी पुलिस ने 4 जुआड़ियों को पकड़ा जिनके पास से ₹4460 जप्त किए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति छोटी कोनी स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने गली में जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम ने जब रेड किया तो पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने लगे इस बीच पुलिस ने बसंत ध्रुव, सुधीर सिंह, पंकज टंडन और आशीष अनंत को घेर कर पकड़ लिया, जिनके पास से ₹4460 जप्त हुए।

सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। सिरगिट्टी क्षेत्र के कबाड़ दुकान में चोरी के वाहनों की कटिंग की जा रही थी । पुलिस रेड में रोलर मशीन, टाटा विस्टा कार, ट्रक इंजन, डामर बिछाने की मशीन जप्त किया गया। तो वहीं करीब 11 टन 5 क्विंटल लोहे का कटा हुआ सामान मिला , जिसकी कीमत ₹6 लाख 20000 आंकी गई है ।पुलिस ने कबाड़ दुकान से 15 नग गैस सिलेंडर और 3 नग गैस कटिंग मशीन भी जप्त किया है। कुल मिलाकर 18 लाख , 36,000 की संपत्ति जप्त की गई है । इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें खपरगंज निवासी मोहम्मद शाहिद, यदुनंदन नगर तिफरा निवासी मजहर खान, चिंगराजपारा निवासी मोहन विश्वकर्मा और मिनीमाता बस्ती जरहाभाटा निवासी पवन महिलांगे शामिल है ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि यदुनंदन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में श्री महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी दुकान में कुछ लोग चोरी की गाड़ियों को कटिंग कर रहे हैं। सूचना पर एक टीम महामाया दाल में पहुंची तो चार व्यक्ति कार , मज़्दा रोड रोलर और रोड बनाने की मशीन को गैस कटर से काटते मिले। सोचिए यह लोग इतनी भारी भारी मशीनों को काटकर कबाड़ में बदल देते हैं तो फिर साधारण दुपहिया वाहनों की क्या बिसात। यही कारण है कि चोरी के बाद अधिकांश वाहन वापस नहीं मिलते हैं। ऐसे लोग उन्हें कबाड़ में तब्दील कर देते हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा कबाड़ जप्त कर लिया है।

इधर चकरभाटा पुलिस ने 52 लाख 82 हज़ार 633 रुपए के सरकारी गबन के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। शासकीय राशि के गबन मामले में चेतन दास अहूजा, प्रीतम सिंह राठौर ,वीरेंद्र कुमार शर्मा, मिथिलेश शर्मा और अरुण झा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में स्थाई वारंटी 75 वर्षीय नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष आरके उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है।
