सरकंडा क्षेत्र में सक्रिय कॉलोनाइजर से एक परिवार दहशत में, गुंडों के बल पर वर्षों पुरानी बेशकीमती भूमि को हड़पने की कर रहा साजिश

बिलासपुर / नंदेश्वर मंदिर चांटीडीह निवासी कमला गडरिया और उनके पुत्र प्रदीप पाली ने रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर कॉलोनाइजर और भूमाफियाओं द्वारा खुद की जमीन पर कब्जा किए जाने की पीड़ा बताई। उन्होंने बताया वर्षों पुरानी उनकी हक और स्वामित्त्व की भूमि मौजा खमतराई पटवारी हल्का नंबर 25 राजस्व निगम मंडल कोनी में स्थित है। खसरा नंबर 971/7 कुल रकबा 1 एकड़ भूमि जो समस्त राजस्व प्रपत्र में उनके नाम पर ही दर्ज है। उस भूमि पर सीमेंट का खंबा और तार के जरिए घेराबंदी कराया गया था जिसे अनधिकृत रूप से कॉलोनाइजर बृजेश साहू और रवि मिश्रा के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है।

पीड़ित मां और बेटे ने पत्रकारों को बताया कि बृजेश साहू और रवि मिश्रा के द्वारा किए गए इस कृत्य को लेकर जब विरोध किया गया तो कुछ गुंडे आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और वे दोनों काफी डरे सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता / पति का निधन हो चुका है और परिवार में केवल दो ही प्राणी है। गुंडों की धमकी से वे दहशत में हैं। उन्हें हर पल अपनी जिंदगी पर खतरा मंडराता नजर आता है। पीड़ित परिवार ने बताया कि जब गुंडे उनके खंबे और तार को हटा रहे थे तो इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई थी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा एसडीएम बिलासपुर को भी इस बारे में अवगत कराया गया था तो उन्होंने मामला पुलिस का है कहकर पुलिस के पास भेज दिया। आर आई छतलाल कश्यप कांग्रेसी बिल्डर के दबाव में हैं जिसकी वजह से उनकी जमीन का तीन बार समय देने के बाद भी सीमांकन नहीं किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि उनकी भूमि को नक्शे में दूसरी जगह बैठा दिया गया है और उनकी वास्तविक भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।

More From Author

बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ाया, गैंग में दो नाबालिग और महिला भी शामिल, लाखों की रिकवरी

महाशिवरात्रि पर तोरवा साईं भूमि मैं किया गया रुद्राभिषेक, भंडारे में शामिल हुए कॉलोनी वासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।