बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ाया, गैंग में दो नाबालिग और महिला भी शामिल, लाखों की रिकवरी

एस ई सी यू की मदद से बिलासपुर पुलिस ने चोरों के ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसने सकरी, सिविल लाइन , तारबाहर जैसे थाना क्षेत्रों में कई चोरियों को अंजाम दिया था। इस गैंग में दो नाबालिग और महिला भी शामिल है। जिन्होंने केवल अपना शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाया।
बिलासपुर में कई बड़ी चोरियों के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए। आला अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम बनाया जाए, जिस ने घटना क्षेत्र के 100 से भी अधिक सीसीटीवी के फुटेज एकत्रित किए। जिसके बाद पुलिस गैंग तक पहुंच पायी।
चोरी की फेहरिस्त बहुत लंबी है। वैष्णवी विहार उसलापुर निवासी मोहनलाल देशलहरे अपने घर पर ताला लगाकर पारिवारिक कार्य से कवर्धा गए थे ।16 फरवरी की ही रात जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे को किसी ने टंगिया से काटकर घर में प्रवेश किया और बेडरूम में रखें अलमारी को तोड़कर उसमें मौजूद सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम सहित करीब 10 लाख 30 हज़ार 859 रु का माल ले गए। इसकी शिकायत सकरी थाने में दर्ज की गई थी।


पुलिस ने आसपास सड़क पर लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। पहले से चिन्हित कुछ संदिग्धों को भी पकड़कर पूछताछ की गई। पुलिस को क्लू मिला कि इस चोरी में कोई नाबालिग भी शामिल है, जो पहले भी पकड़ा जा चुका है। वर्तमान भी वह अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी कर रहा है। इसके बाद पुलिस विरेंद्र साहू तक जा पहुंची। पता चला कि इस गैंग ने नाबालिगों की मदद से कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है। चोर गैंग में 6 बालिग और 2 नाबालिग चोर शामिल है, जिसमे एक महिला भी है।


पूछताछ में पता चला कि इस चोरी के अलावा भी इन लोगों ने कई और चोरियों को अंजाम दिया है । कुछ दिनों पहले रेलवे ऑफीसर्स कॉलोनी में सुने मकान में भी लाखों की चोरी हुई थी , जहां जेवरात डिजिटल कैमरा और रकम लेकर चोर भाग गए थे। चितरंजन पात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की थी। चोरों ने उनके घर में स्पीकर, घड़ी , क्रोकरी, मिक्सर ग्राइंडर, पलंग को भी तोड़ दिया था।
इसी तरह बंगला यार्ड निवासी सुमन कौशिक के घर 24 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर 2021 के मध्य चोरों ने एलईडी चोरी की थी। कैलाश सोनी का भी परिवार नवंबर 2022 में जगन्नाथपुरी गया था, उनके पीछे घर से नगद रकम और जेवरात चोरी हो गए थे। गीतांजलि विहार निवासी डॉ नगीना टंडन जिला अस्पताल में पदस्थ है उनके घर पर भी 19 नवंबर 2022 से 22 नवंबर 2022 के बीच चोरों ने जेवर, चांदी के बर्तन आदि चुराए थे।

पुलिस ने गिरोह से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण, बर्तन आदि कुल 26 लाख की सामग्री जप्त की है। हालांकि चोर गैंग अधिकांश रकम अय्याशी पर खर्च कर चुका है।


इस मामले में दो नाबालिग के साथ पुलिस ने दाऊ बाबा मंदिर के पास तोरवा में रहने वाले विरेंद्र साहू उर्फ भानु, अमेरी सकरी निवासी सरिता यादव, शिव मंदिर के पास तोरवा निवासी मदन यादव, मन्नू चौक टिकरापारा निवासी रिशु घोरे, गुजराती समाज के पास टिकरापारा निवासी किशन सोनी और जूनी लाइन निवासी हसन मलिक को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में जेवरात, एलईडी टीवी, मोटरसाइकिल, स्मार्टफोन हाथ घड़ी और ₹24,000 नगद बरामद हुआ है । कुल 26 लाख की वसूली के बाद चोरों गैंग को पकड़ने की कामयाबी पुलिस ने मीडिया से सांझा की।

More From Author

समाज और गौ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक बार फिर शांता फाउंडेशन का सम्मान, इस बार हिंदू एकता संगठन ने सराहा

सरकंडा क्षेत्र में सक्रिय कॉलोनाइजर से एक परिवार दहशत में, गुंडों के बल पर वर्षों पुरानी बेशकीमती भूमि को हड़पने की कर रहा साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।