

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसने क्रिप्टो करेंसी में निवेश से बहुत अधिक लाभ का लालच देकर दर्जन भर से अधिक लोगों से ठगी की है। करीब 55 लाख रुपये की ठगी करने वाले महासमुंद चोर भट्टी निवासी नरेंद्र सोनवानी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।ठगी के दौरान वह वैष्णवी विहार उसलापुर में रह रहा था। इस दौरान उसने स्वयं गूगल, यूट्यूब आदि से क्रिप्टो करेंसी के बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल की और इस जानकारी का इस्तेमाल उसने धोखाधड़ी के लिए किया।

एक के बाद एक लोगों को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर वह झांसे में लेता चला गया। उसने मंगला निवासी रघुनंदन केनार से 3 लाख रुपए की ठगी की। इसके अलावा विक्रम खांडेकर से 3.7 लाख, रूपेश कुमार से 10 लाख, प्रभात शंकर से 11 लाख, उपेंद्र लहरें से 2000000, विजय सोनी से 250000 नवीन कश्यप से 200000 अजय खांडेकर से चार लाख, कपिल यादव से 200000 , श्रीकांत नागडे से 4,68,800, देवेंद्र लहरें से 200000 अजम खांडेकर से 6.4 लाख और महेश महतो से ₹800000 की ठगी की गई। इन लोगों को झांसे में लेने के लिए व शुरू शुरू में कुछ लाभांश देता रहा। आरोपी नरेंद्र सोनवानी ने खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताया, जिसके बाद उसने क्रिप्टो बिनेज, बिटकॉइन जैसे ऐप का इस्तेमाल कर इन लोगों को चुना लगाया।
भारी-भरकम रकम लेने के बाद उसने यह रकम अपनी पत्नी और परिजनों के नाम से अकाउंट में जमा कर दिया। साथ ही अधिकांश रकम को उसने ऐशो आराम पर खर्च कर डाला। ठगी की रकम से उसने कार, लैपटॉप, फ्रीज वाशिंग मशीन और अन्य कीमती सामान खरीद लिए। नरेंद्र13 अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को चुना लगा रहा था। सबसे पहले रघुनंदन केनार ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इसके बाद एक-एक कर और भी पीड़ित सामने आते चले गए।
