साल भर से विवाहिता के साथ उसका परिचित युवक कर रहा था आपत्तिजनक हरकत, शराबी पति ने भी नहीं किया विरोध तो महिला पहुंच गई थाने

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता महिला के साथ उसका परिचित युवक लगातार आपत्तिजनक हरकत कर रहा था। महिला की शादी 1 साल पहले देहान पारा में रहने वाले एक शराबी से हुई थी। महिला का एक रिश्तेदार रतनपुर नवा गांव निवासी 35 वर्षीय सूर्या साहू के राइस मिल में काम करता था, इसीलिए सूर्या साहू का महिला के घर आना-जाना था। महिला के पति के शराबी होने का फायदा उठाकर वह अक्सर मौका पाते ही महिला को अपनी बाहों में दबोच लेता और उसके साथ अश्लील हरकत करता। वह महिला के निकट आने की हर संभव कोशिश करता रहता।

बताया जा रहा है कि साल 2022 में वट सावित्री पूजा के दिन जब घर के सभी सदस्य मंदिर गए थे और महिला अकेली थी तो उसी दौरान सूर्या साहू उनके घर पहुंच गया। अच्छा मौका देखकर उसने विवाहिता को अपनी बाहों में भर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला ने इसका प्रतिकार करते हुए शोर मचाया तो सूर्या साहू भाग खड़ा हुआ लेकिन उसने उसे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा डर के मारे महिला खामोश रही। महिला की खामोशी की एक वजह यह भी थी कि जब उसने सूर्या साहू की हरकतों के बारे में अपने शराबी पति को बताया तो उसने कोई कदम उठाने की बजाय महिला को ही चुप रहने की सलाह दी।

सूर्या साहू की हरकतों से तंग आकर आखिरकार हिम्मत जुटाकर विवाहिता सरकंडा थाने पहुंची ।पुलिस ने उसके आरोपों को गंभीरता से लिया और 12 घंटों के भीतर सूर्या साहू को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ धारा 354, 354क और 506 के तहत कार्यवाही की गई है। महिला का आरोप है कि उसके शराबी पति की शह से ही सूर्या साहू इस तरह का दुस्साहस कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!