
आलोक

मंगला चौक स्थित पुलिस चौकी यातायात के लिए बड़ा बाधक बन रहा था। एक दिन पहले एसपी द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद इसे हटाने का निर्णय लिया गया। बिलासपुर के मंगला- उसलापुर में यातायात दबाव बढ़ने से यहां सड़कों के चौड़ीकरण का प्रयास किया जा रहा है। इस इलाके में बड़ी संख्या में बेजा कब्जा भी है जिसे भी हटाने की कार्यवाही बुधवार को की गई। एक दिन पहले नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस क्षेत्र का निरीक्षण कर मंगला चौकी को हटाने का निर्णय लिया था, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए बुधवार को निगम के दस्ते ने पुलिस चौकी को हटाया ।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के कई उपयोग में नहीं आ रहे ट्रैफिक आईलैंड को भी हटाने का निर्णय लिया गया है। बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद के तहत मंगला चौक में बने बस स्टॉप को हटाया गया, जिसका उपयोग पहले पुलिस विभाग द्वारा चौकी के रूप में किया जा रहा था, लेकिन लंबे अरसे से चौकी बंद है, इसलिए एसपी संतोष सिंह ने इसे हटाने का निर्देश दिया। इस चौकी की वजह से बाएं तरफ से आने वाले ट्रैफिक को आगे कुछ दिखाई नहीं पड़ता था, जिस कारण दुर्घटना की आशंका रहती थी। वहीं इस पुलिस चौकी की वजह से यहां लोग सड़क पर ही खड़े रहते थे। ठेले और खोमचे वालों के साथ लोग वाहन भी पार्क कर रहे थे। इस कारण से सड़क संकरी हो गई थी। इस चौकी को हटा देने के बाद , एक तरफ जहां सड़क पूरी तरह से खुल जाएगी तो वहीं सड़क के चौड़ीकरण का भी विकल्प खुला होगा। पुलिस चौकी को हटाने के साथ यहां अतिक्रमण भी हटाया गया।

