
स्कूली छात्रा ने आत्महत्या की नियत से कुँए में छलांग लगाईं या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुई है? कटघोरा पुलिस इन तथ्यों पर जांच कर रही है
कटघोरा थाना इलाके के नानबाँका पंचायत के आश्रित मोहल्ला घोघरीपारा में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब घर की 15 वर्षीय बेटी की लाश घर के पास मौजूद एक कुँए में देखी गई बदहवास परिजनों ने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी जिसके बाद छात्रा की लाश को बाहर निकला गया पंचनाम और मर्ग कायमी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा लाया जा रहा है. स्कूली छात्रा ने आत्महत्या की नियत से कुँए में छलांग लगाईं या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुई है? कटघोरा पुलिस इन तथ्यों पर जांच कर रही है
जानकारी के मुताबिक़ घोघरीपारा के रहने वाले बहोरन सिंह सोरी की 15 वर्षीय बेटी मालती कुमारी सुतर्रा के शासकीय स्कूल में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है कल रात ने सभी के साथ खाना खाया और फिर सोने के लिए अपने बिस्तर पर चली गई आज सुबह जब मालती की भाभी कुँए की तरफ गई तो नजारा देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई मालती की लाश कुंए में तैर रही थी उसने चिल्लाकर सभी को आवाज लगाईं और फिर लाश को बाहर निकलने की कवायद शुरू हुई परिजनों की माने तो मालती किस काम से घर से बाहर आई थी और कब आई थी इस बात की भनक किसी को नहीं लगी है
