


जश्न लाइव इन कंसर्ट में अपनी प्रस्तुति देने बिलासपुर पहुंचे मशहूर प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह रविवार शाम को अचानक दयालबंद श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंच गए । यात्रा की थकान कार्यक्रम के दौरान हावी ना हो इसके लिए 1 दिन पहले ही बिलासपुर पहुंचे सुखविंदर सिंह ने इच्छा जताई थी कि वे यहां किसी धार्मिक स्थल की सैर करना चाहेंगे । इसी क्रम में वे गुरुद्वारा मत्था टेकने पहुंचे। रविवार शाम को गुरुद्वारा दयालबंद से नगर कीर्तन जुलूस भी निकाला जाना था। इस खास अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहब के समक्ष मत्था टेकने पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मान करते हुए उन्हें सिरोपा प्रदान किया ।पहली बार बिलासपुर आए सुखविंदर सिंह ने मुक्त कंठ से बिलासपुर शहर और यहां के लोगों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बड़े ही गर्मजोशी से मिलते हैं और किसी को भी एक पल में अपना बना लेते हैं।
