ACCU टीम द्वारा थाना थाना हिर्रि एवम् सिरगिट्टी क्षेत्र के सभी कबाड़ियो की चेकिंग की गई। थाना हिर्री के कबाड़ व्यवसाई मुस्तकीन खान पिता यूसुफ खान निवासी तालापारा बिलासपुर के पास से लोहे का पाइप, लोहे का सरिया , लोहे का एंगल, लोहे का सेंट्रिंग प्लेट , मोटरसायकल के पार्ट्स एवम अन्य लोहे का पुराना नया सामान रखा मिला जो कुल 15 क्विंटल पाया गया उक्त समान को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया ।
इसी तरह थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के जुनैद कबाड़ दुकान से आरोपी आरिफ मलिक पिता हाजीजुर रहमान मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी बहतराई अटल आवास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के कब्जे से पास से लोहे का पाइप, लोहे का सरिया , लोहे का एंगल, लोहे का सेंट्रिंग प्लेट , लोहे का दरवाजा, मोटरसायकल के पार्ट्स एवम अन्य लोहे का पुराना नया सामान कुल 12 क्विंटल जप्त किया गया ।
आरोपी शेख जुबेद पिता शेख शहाबुद्दीन उम्र 23 वर्ष निवासी हुसैनी मस्जिद के सामने तालापारा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के पिकप क्रमांक सीजी 10 सी 7629 से मोटर सायकल के कटे हुए पार्ट्स कुल 6 क्विंटल एवम् वाहन को जप्त किया गया ।
तीन आरोपियों से तीन प्रकरणों में कुल 33 क्विंटल कबाड़ एवम् 1 पिकप को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना के सुपुर्द किया गया ।