

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मिनी बस्ती में दो पक्ष आपस में भिड़ गए ।बलवा के आरोप में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि किसी विवाद को लेकर मिनी बस्ती में दो पक्ष आपस में जमकर लड़ रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विकास उर्फ विक्की टंडन , भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन, सरस्वती रात्रे को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरे पक्ष से भी ओमप्रकाश खांडे, व्यास नारायण खांडे, मनोहर चतुर्वेदी , सती चतुर्वेदी , नंदिनी, सरोज खांडे, भगवती दिनकर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है ।सभी पर बलवा का मामला दर्ज किया गया है।
