

कोतवाली पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ियों को तो सिरगिट्टी पुलिस ने चोर को पकड़ा। एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए भंगार वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने गांधी चौक के पास छापा मारकर कबाड़ी राज कौशिक और दीप मणि कौशिक के कब्जे से 49 तांबे की प्लेट बरामद की, जिसका वजन 65 किलो था । तो वहीं लोहे की प्लेट का वजन 10 किलो निकला। पुलिस को शक है कि यह कबाड़ चोरी का है। इसके बाद तेलीपारा सोनी गली निवासी दीप मणि कौशिक और राज कौशिक के खिलाफ कार्यवाही की गई।

तो वही सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपी को पकड़ा। सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अधेड़ व्यक्ति बन्नाक चौक नगपुर रोड के पास लोहे का सरिया, रॉड, लोहे की पट्टी आदि सामान रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो उसे बन्नाक चौक सिरगिट्टी निवासी 40 वर्षीय राजू चौहान मिला, जिसके पास लोहे का सामान रखा हुआ था। पुलिस को देख कर वह छिपने का प्रयास करने लगा । पुलिस को उसके कब्जे से छह नग सेंट्रिंग सांचा, लोहे की पट्टी 18 नग एवं लोहे का छड़ प्राप्त हुआ, जिसकी कीमत ₹16000 से अधिक है। चोरी का माल रखने के आरोप में पुलिस ने राजू चौहान को गिरफ्तार किया है।
