नशे के सौदागरों के बाद अब चोरी का कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी बिलासपुर पुलिस के निशाने पर , इस रविवार कबाड़ियों के खिलाफ हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही

नशे के कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब बिलासपुर पुलिस ने कबाड़ियों की कमर तोड़ने का इरादा कर लिया है। रविवार को एक के बाद एक कबाड़ी पर की गई कार्यवाही से भंगार वालो में हड़कंप है।
सीपत पुलिस द्वारा दो मालवाहक ऑटो जप्त किया गया, जिसमें 3.5 क्विंटल कबाड़ भरा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने झलमला निवासी ओम प्रकाश साहू और कौशल प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया है। नये एसपी संतोष कुमार सिंह ने अवैध रूप से कबाड़ का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । इसके बाद सीपत पुलिस ने टीम बनाकर झलमला में नाकेबंदी की। ऑटो में भरकर ले जाए जा रहे पुराने साइकिल के कटे हुए पुर्जे ,लोहे की जाली ,लोहे के सरिया के टुकड़े आदि पुलिस ने पकड़े। इसी दौरान छोटा हाथी मालवाहक में परिवहन करते कबाड़ को भी पुलिस ने जप्त किया। यह सभी मशरुका चोरी के होने की आशंका है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है ।


इधर सिविल लाइन पुलिस ने भी अमेंरी आवास पारा निवासी सुखदेव दिवाकर को चोरी के कबाड़ के साथ पकड़ा है।
सरकंडा पुलिस ने मोहम्मद रईस को पुराना कूलर ,रिफांइड ऑयल के डब्बे, अलमारी के टुकड़े पुराना गेट आदि 3 क्विंटल कबाड़ के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत ₹9000 है। चोरी के संदेह में उसे गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह सरकंडा पुलिस ने चांटीडीह निवासी कबाड़ी सुनील केवट के पास से टेलीफोन खंबे का कटा हुआ भाग, लोहे के एंगल, मोटरसाइकिल के साइलेंसर मोटरसाइकिल के कटे हुए फ्रेम, मोटरसाइकिल बैटरी, साइकल आदि कबाड़ बरामद किया। इसकी कीमत ₹9000 बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इसी तरह किसान पारा शिव मंदिर के पास चांटीडीह में रहने वाले अरुण प्रजापति के पास से भी लोहे के छड़ सेंट्रीग प्लेट,पाइप आदि 1.5 क्विंटल कबाड़ जप्त किया गया जिसकी कीमत ₹3000 है ।चोरी के संदेह में उसे गिरफ्तार किया गया है।
सरकंडा पुलिस ने मोहम्मद दाऊद खान को भी रिक्शे का रिंग , चेसिस, कलपुर्जे आदि 1 क्विंटल 10 किलो कबाड़ के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत ₹5000 है। उसके भी खिलाफ कार्रवाई की गई है। कोनी पुलिस ने सरकंडा निवासी नौशाद बेग के खिलाफ कार्यवाही कर 4 क्विंटल 850 किलोग्राम कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹12000 है। आरोपी के पास से अलग अलग तरह का कबाड़ मिला है, जिसमें लोहे के सेंटरिंग प्लेट, लोहे के छड़, साइकिल के पुर्जे लोहे के सरिया आदि शामिल है।

बिलासपुर पुलिस ने एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कबाड़ियों के खिलाफ एक साथ कार्यवाही की, जिससे कबाड़ का कारोबार करने वालों में खौफ देखा जा रहा है। असल में यह कबाड़ी ही बिलासपुर में तरह-तरह के चोरों के डंपयार्ड है । चोर मोटरसाइकिल से लेकर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के सामान आदि चोरी कर इन्ही कबाड़ियों को बेच देते हैं, जो इनकी कटिंग कर इन्हें कबाड़ में तब्दील कर देते हैं, जिस कारण से खोजने पर भी चोरी की मोटरसाइकिल, साइकिल आदि ढूंढे नहीं मिलती। इसलिए इन कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। हालांकि रविवार की कार्यवाही में अधिकांश छोटे कबाड़ी ही हाथ लगे। इस व्यवसाय से जुड़ी बड़ी मछलियां फिलहाल कार्रवाई की जद से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!