शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 04 में निकली गयी हाँथ से हाँथ जोड़ो पदयात्रा


पदयात्रा रेलवे परिक्षेत्र के वार्ड 45 में , शहीद हेमू कॉलोनी चौक से प्रारम्भ होकर चंद्रा चौक होते हुए सिंधी कॉलोनी , मुर्राभट्टा रोड में सम्पन्न हुआ,
पदयात्रा महापौर रामशरण यादव जी के नेतृत्व में निकाली गई ।
कांग्रेसजन डोर टू डोर जाकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार उपलब्धि , केंद्र की मोदी सरकार के झूठे वादे और अडानी स्केम को लोगो को बताया ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अडानी स्केम अंतर्राष्ट्रीय शेयर घोटाला है जिसमे नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी की कम्पनी ने छोटे छोटे देशो में फर्जी कम्पनी बनाकर अडानी ग्रुप के शेयरओ को ओवर वैल्यू किया , स्केम के उजागर होने के बाद 15 लाख करोड़ डूब चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द बोलने की स्थिति में नही है ,उन्हें बताना चहियर के शेल कम्पनियो में किसका पैसा लगा है , क कहीं न कहीं भाजपा के लोगो का ही पैसा लगा हुआ है ,जो लोग कालाधन के नाम पर सत्ता में आज स्वयं फंस रहे है तो जांच कराने के लिए बहाना बना रहे है ,
यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता स्वयं संज्ञान ले और सड़क पर उतरे नही तो देश मे गम्भीर आर्थिक समस्या आएगी ।
प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि भाजपा और। नरेंद्र मोदी की नींव जी झुठ। की बुनियाद पर खड़ी है ,नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा कि कालाधन वापस आएगा, 15 -15 लाख प्रत्येक खाते में आएंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार ,2022 तक किसानों की आय दुगुनि होगी किंतज नरेंद्र मोदी ने केवल 2 उद्योगपति के लिए काम किया ,जो 2014 में 609 वे नम्बर में था 2022 कि आते आते 2 दूसरे नम्बर पर कैसे आ गया क्योंकि प्रधानमंत्री ने राजधर्म भूलकर व्यक्ति धर्म को अपना कर्तव्य समझ रहे है ।
राय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ देश मे अग्रपंक्ति पर है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के हित मेनिर्णय ले रही है ।
यात्रा महापौर रामशरण यादव,प्रवक्ता अभय नारायण राय ,प्रभारी पर्यवेक्षक नसीम खान जी, महामंत्री सुनील सिंह जी, ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी जी, पार्षद अजय यादव जी, पार्षद, साई भास्कर जी, पार्षद अब्दुल खान जी, साकेत मिश्रा जी, कैलाश तिवारी जी,कमलेश दुबे जी, दिप सुंदर डे(बापी),बंटी सिंह,शेखर राव, अनूप सिन्हा,राजा व्यास,अयूब खान,संजय सोनार,नीतीश शर्मा,सोनू ध्रुव,संजय एडवोकेट,राजकुमार बंजारे,गोविंद यादव ,कुरैशी जी, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!