

बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडपारा में धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार — एक स्टील का चाकू — भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुजल शर्मा (20 वर्ष), निवासी गोंडपारा, सीताराम मंदिर के पास ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 8 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे वह अपने मित्र कृष गुप्ता उर्फ अक्षय गुप्ता के साथ एक्टिवा से घूमने निकला था। तभी सीताराम मंदिर के पास बिट्टू बालमिकी अपनी मेहरून रंग की एक्टिवा पर आया, जिसके पीछे राहुल यादव बैठा हुआ था। दोनों ने पास आकर बिना किसी कारण के गाली-गलौज की और आरोपी राहुल यादव ने अपने पास रखे धारदार चाकू से सुजल शर्मा की दाहिनी जांघ पर हमला कर दिया, जबकि बिट्टू बालमिकी ने हाथ-मुक्के से मारपीट की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 560/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल यादव (21 वर्ष), निवासी राजाराम मंदिर के पास गोंडपारा, को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू जप्त किया।
पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं, उसका साथी बिट्टू बालमिकी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
