रेलवे नॉर्थ इंस्टिट्यूट मैदान प्रबंध समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में परिवर्तन पैनल की लहर, देर रात किए गए नतीजे घोषित, सी नवीन कुमार को मिले सर्वाधिक वोट

नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट प्रबंधन समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में परिवर्तन पैनल की जीत हुई है। 9 और 10 फरवरी 2 दिन मतदान के बाद देर रात तक मतगणना की प्रक्रिया नॉर्ट ईस्ट इंस्टीट्यूट सभागार में चलती रही। देर रात परिणाम घोषित किए गए।
रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों का संचालन करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी चुनी जाती है, जिनका चुनाव हर 3 साल में समिति के 1051 मतदाता करते हैं। इस वर्ष 2 दिनों में 942 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैदान में परिवर्तन पैनल, बंदे भारत पैनल, यंग स्टार और खिलाड़ी पैनल थे। भले ही यह एक समिति का चुनाव था लेकिन इसे लेकर गहमागहमी कम नहीं रही। पूरे रेलवे क्षेत्र में, खासकर नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान के सामने 2 दिनों तक भीड़ भाड़ नजर आई। देर रात तक परिणाम जानने की उत्सुकता लिए रेल कर्मचारी मतगणना स्थल के बाहर डटे रहे।

इस बार मैदान में कुल 43 उम्मीदवार थे, जिनमें से सी नवीन कुमार को सर्वाधिक 598 वोट मिले। उनके अलावा बी अनिल कुमार 511, अमरनाथ सिंह 491, हेमंत सिंह 469, दीपक राजा गुरुंग 451, मुरलीधर 444, दीपक कुमार सुब्बा 439, संजय तिवारी 420, श्रीकांत पाड़ी 482, सन्मुख राव 363, श्रीराम यादव 347 वोट पाकर टॉप 11 में शामिल रहे। जी मधुबाबू 333 वोट पाकर 12 वे स्थान पर रहे। कमल चौधरी को 270 वोट ही मिले। इस तरह से इस बार इस चुनाव में परिवर्तन की लहर दिखी और परिवर्तन पैनल के अधिकांश उम्मीदवार जीत कर आए हैं, जो सेक्रेटरी और अन्य पदाधिकारियों का चयन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!