

बिलासपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ तो कार्यवाही की जा रही है लेकिन लगता है कि फिलहाल इस कार्यवाही से नशेड़ी अछूते हैं। बिलासपुर में एक ऐसा बड़ा वर्ग है जो कहने को तो अक्सर नाबालिक होता है, लेकिन मुर्गा छाप हेयर स्टाइल के साथ मोटरसाइकिल पर अक्सर तीन सवारी करते यह लोग सड़क पर सांप की तरह लहराते चलते हैं। ऐसे लोग आपको हमेशा नशे में मिल जाएंगे। नशे की हालत में यह लोग बिना किसी वजह, किसी से भी उलझ जाते हैं और मामूली बात पर चाकूबाजी करना इनके लिए स्टेटस सिंबल है। ऐसे ही तत्वों द्वारा एक बार फिर व्यापार विहार के पास वाहन चालक पर हमला किया गया। ग्राम सिलपहरी निवासी सतीश टंडन मालवाहक गाड़ी चलाता है। वह अपने काम के दौरान व्यापार विहार रोड पर चार पहिया छोटा हाथी सुधरवा रहा था। इसी समय आनंदा होटल के सामने रात करीब 9:00 ऑरेंज कलर की बाइक पर तीन नशेड़ी पहुंचे। तीनों नशे में धुत थे ।
इन लोगों ने सतीश पर आरोप लगाया कि सतीश उन्हें घूर रहा है। इसी बात पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बदमाशों में से किसी एक ने किसी नुकीले और धारदार हथियार से सतीश के पीठ पर वार कर दिया, जिससे उसके पीठ से खून बहने लगा। सतीश ने भागकर अपनी जान बचाई। मौका पाकर बदमाश भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में से एक बदमाश का नाम चिक्की है। इसकी शिकायत तार बाहर थाने में की गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है। बिलासपुर में आम लोगों की सुरक्षा के लिए नशे के कारोबारियों के साथ ऐसे नशेड़ियों पर भी नकेल कसने की आवश्यकता है, जो कभी दुर्घटना , तो कभी हमला कर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
