
यूनुस मेमन

रतनपुर में लापरवाह बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो गया। पाली थाना क्षेत्र के धौरा डोंगरी में रहने वाला 30 वर्षीय युवक संतोष यादव पिता शोभित यादव तिफरा राइस मिल में काम करता है। शनिवार को वह अपने बाइक प्लैटिना क्रमांक सीजी 10 एयू 4563 में सवार होकर अपने घर जा रहा था । जब वह रतनपुर महामाया चौक पहुंचा, इस दौरान बिलासपुर से पेंड्रा सीमेंट ले जा रही ट्रक क्रमांक CG 04 LU 1753 के सामने वाले पहिये से मोटरसाइकिल जा भिड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक चलाते हुए संतोष यादव एक हाथ से मोबाइल पर बात कर रहा था। इस कारण वहां मोड़ पर अपनी बाइक मोड़ नहीं पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में ट्रक का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया जिससे उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को तुरंत रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे सिम्स भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस ने दुर्घटना कारी ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी है, इस नियम का पालन नहीं करने के कारण ही संतोष यादव दुर्घटना का शिकार हुआ।

