कोनी पुलिस ने जुआ खेलने वालों को पकड़ा, पांच आरोपियों से ₹9660 जप्त

नाम आरोपी:-
(1) पुनाराम केंवट पिता मोहित राम केंवट उम्र 35 वर्ष, साकिन लोफंदी थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(2) शिव कुंमार केवट पिता जगत राम केंवट उम्र 33 वर्ष साकिन लोफदी, थाना कोनी,जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(3) कृष्णा कुमार सारथी पिता उस कुमार सारथी उम्र 28 वर्ष साकिन लक्षनपुर थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(4) नरेन्द्र कुमार साहू पिता रविशंकर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन लक्षनपुर थाना कोनी जिला बिलासपुर
(5) सोनू सागर पिता अवतार सिंह सागर उम्र 20 वर्ष साकिन सरवानी ,थाना खरसिया, जिला रायगढ

नए एसपी संतोष कुमार सिंह ने एक तरफ जहां नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन निजात की शुरुआत की है तो वह पुलिस को निर्देश दिए हैं कि थाना क्षेत्रो में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं माइनर एक्ट के तहत अधिक-से-अधिक कार्यवाही की जाए।

कोनी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम लोफंदी नया तालाब के पार में 52 पत्ती ताश से रुपये पैसे का दांव लगाकर काट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी कोनी श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु) थाना टीम गठित कर मुखबिर केे बताये अनुसार रवाना होकर रेड किया जो कुछ जुआडियान पुलिस कोे आता देख मौके सेे भाग गये, जुआडियान पुनाराम केंवट ,शिव कुंमार केंवट , कृष्ण कुमार सारथी , नरेन्द्र कुमार साहू , सोनू सागर को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से नगदी रकम 9660/-रुपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया जाकर पकडे गये जुआडियानों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम केे तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है।


विशेष योेगदान:-थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु), सउनि संतोष पात्रे, प्रधान आरक्षक 34रामअवतार राठौर आर.संदीप दुबे, सूरज कुर्रे संजय कश्यप, दुर्गेश यादव ,सोमप्रकाश भार्गव ,उमांशकर पोर्ते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!