

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉ चन्दन यादव का 06 फ़रवरी को सुबह 11.00 बजे बिलासपुर आगमन हो रहा है । डॉ यादव ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना में शामिल होंगे ,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने 06 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक एलआईसी कार्यालय के सामने धरना देगी । उद्योगपति अडानी द्वारा शेयर मार्केट में कथित बड़ा फ्रॉड करने के कारण आम जनता के लाखों करोड़ों रुपये डूब गए। कांग्रेस ने जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जांच और संसद में बहस की मांग कर रही है । चूंकि सभी केंद्रीय जांच समिति मौन है ,सेबी भी कुछ नही कर रही है जबकि शेयर मार्केट की पुरी जिम्मेदारी सेबी की है ।
