आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली जिले के पुलिस चौकी चिल्फी क्षेत्र के गांव की नाबालिक किशोरी 20 जनवरी की सुबह से गायब थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसे कोई बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, इसकी शिकायत पुलिस चौकी चिल्फी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहरणकर्ता और अपहृत बालिका की तलाश शुरू की। जगह जगह छापा मारा गया, जिसके बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया सिलतरा रायपुर से कौशल यादव नामक युवक के पास से अपहृत बालिका को बरामद किया।
पता चला कि कौशल यादव अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर किशोरी को सिलतरा ले गया था। उसने किशोरी को विवाह का झांसा दिया था। इस दौरान उसने नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे, इसलिए पुलिस ने अपहरण और बलात्कार के साथ 4, 6 पोक्सो एक्ट की धारा जोड़कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह आहिरे ,आरक्षक देवीचंद नवरंग, महिला आरक्षक हेमलता साहू की सराहनीय भूमिका रही।