नशे से रहे दूर, जियो जिंदगी भरपूर अभियान को मिल रही कामयाबी, आम लोगों से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने तीन अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ा

यूनुस मेमन

अपराध और नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए बिलासपुर पुलिस ने ‘नशे से रहो दूर, जियो जिंदगी भर पुर, नाम से अभियान चलाया है, जिसके तहत नशीले पदार्थ , जुआ, सट्टा, चाकूबाजी या अवैध शराब के संबंध में सूचना देने हेतु व्हाट्सएप नंबर 94792 00382 जारी किया गया है। इसका असर भी दिखने लगा है। लोग अब इस नंबर पर बेफिक्र होकर अपराध की सूचना दे रहे हैं । व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि दो महिलाएं अपने मकान के पास अवैध रूप से शराब छुपा कर रखी हुई है। वही एक व्यक्ति पचपेड़ी एसबीआई बैंक के सामने शराब रखकर बेच रहा है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची, जिसने राजकुमारी केवट के कब्जे से आधा लीटर के 20 प्लास्टिक पन्नी में कुल 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया। इसी तरह मीना ठाकुर के कब्जे से आधा लीटर की पन्नी में कुल 12 लीटर महुआ शराब पुलिस को जप्त करने में कामयाबी मिली।


इसी तरह अरविंद महिलांगे के कब्जे से 9 पाव लाल , 24 पाव सफेद देसी प्लेन मदिरा कुल 33 पाव शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत 7300 रु है। इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। खास बात यह है कि इस व्हाट्सएप नंबर पर सूचना देने वाले की जानकारी पुलिस पूरी तरह से गोपनीय रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!