
यूनुस मेमन

बेलगहना चौकी पुलिस ने धारदार हथियार के साथ खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है जो और किसी को नहीं बल्कि अपने भाई और बाप को ही जान से मारने के इरादे से गंडासा लेकर घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण और हत्या का सजायाफ्ता रत्नेश पांडे उर्फ पप्पू अपने घर के पास ग्राम आमागोहन में अपने परिवार वालों को धमका रहा है। 20 साल जेल की सजा काटकर घर लौटा रत्नेश पांडे उर्फ पप्पू अपने ही पिता और भाइयों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद करता रहता था। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम आमागोहन निवासी पुर्निश पांडे और उसके पिता लीलाधर पांडे डेयरी का काम करते हैं। उनके घर में पूरे परिवार के साथ भाई रत्नेश भी रहता है। रत्नेश पांडे उर्फ पप्पू अपहरण और हत्या के एक मामले में 2001 में रीवा जेल में था।
2001 में राजेंद्रग्राम मध्य प्रदेश में फिरौती के लिए पप्पू ने एक बालक का अपहरण किया था और फिरौती की रकम नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया था। जिस पर उसे दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 2021 में जेल से छूटने के बाद वह परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन इसी दौरान वह जमीन और मकान के हिस्से की मांग कर अक्सर झगड़ा किया करता था। धमकी दिया करता था कि सभी को जान से मार देगा । शनिवार की सुबह भी वह अपने पिता लीलाधार और मां सत्या से गाली गलौज कर जमीन बंटवारे की मांग कर रहा था जब पूर्णेश पांडे ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो पप्पू गंडासा लेकर अपने पिता और भाई को मारने दौड़ाया, जिससे डरकर उसका भाई भाग खड़ा हुआ।
इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। बेलगहना चौकी पुलिस ने हथियार के साथ दहशत फैलाने के आरोप में आर्म्स एक्ट में रत्नेश पांडे को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसके पिता और भाई का कहना है कि रत्नेश खतरनाक अपराधी रह चुका है और वह कभी भी उनकी हत्या कर सकता है इसलिए उसके खिलाफ सख्त धाराओं के तहत कार्यवाही की मांग की जा रही है।
