सिरगिट्टी इलाके में कथित पिस्तौल दिखाकर युवक से मोबाइल और रुपए लूटने के मामले में आरोपी पकड़े गए हैं । उड़ीसा के जाजपुर स्थित ग्राम हरिजन शाही निवासी सूर्यकांत मलिक पिछले 2 महीनों से सिरगिट्टी गोविंद नगर स्थित पुष्पा सदन में रहता है। वह मार्केटिंग का काम करता है। 27 जनवरी को वह अपने एक साथी प्रदीप राउत के साथ घर के पास ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गया था । जब वह घर वापस लौट रहा था तो पानी टंकी के पास एक बाइक में सवार तीन लड़के खड़े थे। जब सूर्यकांत उनके पास पहुंचा तो तीनों ने उसे घेर लिया और बेल्ट से पिटाई करते हुए उससे मोबाइल और जेब में मौजूद रकम देने की मांग करने लगे। इन लोगों ने एक पिस्टल भी युवक के पेट में अड़ा दिया, जिससे डरकर सूर्यकांत ने अपना मोबाइल और ₹600 उसे दे दिए। जब प्रदीप राउत ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो लुटेरों ने उसकी भी पिटाई कर दी और उसे भी लूटने का प्रयास किया लेकिन उसके पास कुछ नहीं निकला। इस लूटपाट के बाद तीनों लुटेरे फरार हो गए।
उड़ीसा का होने की वजह से सूर्यकांत इस घटना से डर गया और उसे लगा कि इनकी शिकायत अगर पुलिस में की तो वे फिर से परेशान करेंगे, इसलिए वह 3 दिन तक पुलिस के पास तक नहीं गया, लेकिन बाद में दूसरों के समझाने पर उसने पुलिस में शिकायत की।
मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान गोविंद नगर के सुनसान इलाके में तीन युवक मोटरसाइकिल में घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि अमन श्रीवास ने अपने साथी प्रकाश यादव और अमन सिंह के साथ मिलकर ही सूर्यकांत के साथ लूटपाट की थी । इन लोगों ने उसे डराने के लिए नकली प्लास्टिक का पिस्टल इस्तेमाल किया था जो असल में लाइटर है । पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल, बेल्ट, प्लास्टिक का लाइटर पिस्टल और लूटा हुआ मोबाइल व नकदी रकम ₹600 जप्त कर लिया है। इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।