नगर निगम द्वारा नाली निर्माण के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे के चलते मंगला में 3 मंजिला इमारत ढही, नवनिर्मित इमारत के भरभरा कर गिरने के बाद व्यापारियों में दिख रहा आक्रोश

बिलासपुर के मंगला चौक के पास 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि यहां नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी खुदाई से भवन की नींव को नुकसान पहुंचा था, जिस कारण से यह तीन मंजिला इमारत गिर गई ।
बिलासपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम 50 करोड़ रुपये की लागत से नालियों का निर्माण कर रहा है, जिसमें जमकर लापरवाही के भी आरोप लग रहे हैं। बरसात के मौसम में नाली निर्माण पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


इसी क्रम में मंगला चौक के रिंग रोड नंबर 2 में नाली निर्माण चल रहा है । यहां रानी सती गेट के बगल में नाला बनाने के लिए गहरी खुदाई की गई है, इससे सटा सड़क पर मौजूद तीन मंजिला कॉन्प्लेक्स शनिवार की सुबह भरभरा कर गिर गया। हादसे की खबर मिलते ही सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस कॉम्प्लेक्स में श्री राम मेडिकल का संचालन किया जा रहा था। यह भवन महावीर नगर निवासी विकास गुप्ता का है, जिन्होंने हाल में ही यहां व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनवाया था। यह तो अच्छी बात है कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी जनहानि भी होती । आरोप लग रहा है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते ही नवनिर्मित कंपलेक्स ढह गया, जिसे लेकर आसपास के व्यापारियों में आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!