बन्नाक चौक स्थित लवली क्रिएशन पर चोरों का धावा, छत के रास्ते से घुसे चोर नगद सहित कपड़े भी ले गए

महिमा नगर सिरगिट्टी में रहने वाले संतोष साहू का सिरगिट्टी बन्नाक चौक में लवली क्रिएशन के नाम से कपड़ा दुकान है। रोज की तरह रविवार को भी वे कामकाज निपटाने के बाद रात करीब 10:15 बजे अपना दुकान बंदकर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह दुकान खोलकर अंदर घुसे तो देखा की दुकान का सामान बिखरा पड़ा है। दरअसल दुकान में लगे सीमेंट की चादर की छत को तोड़कर चोर रात में दुकान में घुसे थे जो दुकान में रखे कपड़ा, मच्छरदानी, बैग ,जींस , पैंट नगर ₹5000 मिलाकर कुल ₹25000 की सामग्री और नगद रकम लेकर चले गए। चोरों ने छत पर लगे सीमेंट के अल्बेस्टर शीट को भी तोड़ डाला था, जिसकी शिकायत थाने में की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!