आलोक
विवाह के 3 वर्ष बाद भी पति अपनी पत्नी को शारीरिक सुख देने में सक्षम नहीं था। घुट घुट कर पत्नी जी रही थी। पति की इसी कमजोरी के चलते उसकी गोद भी हरी नहीं हो रही थी। आखिरकार भीतर भीतर घुट रही पूजा यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।बिलासपुर जिले के सी आई एस एफ कैंप हिर्री माइन्स में 21 सितंबर 2021 को पूजा यादव की खुदकुशी का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसकी हैंडराइटिंग पूजा यादव के हैंडराइटिंग से मैच हुई। पूजा ने उसमें अपना दुखड़ा सुनाया था । पति शारीरिक सुख देने में सक्षम नहीं था , हालांकि यह नागेंद्र यादव की मजबूरी थी लेकिन उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित माना गया और उसके खिलाफ धारा 306 का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना के इतने अंतराल बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।