तोरवा थाना क्षेत्र के डिलवा पारा महमंद में रहने वाले युवक के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का आरोप लगा है। लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले कृष्णा साहू उर्फ सोनू का कथित प्रेम संबंध क्षेत्र की 14 साल की नाबालिग किशोरी से था। इस बीच प्रेम-प्रसंग और शादी का हवाला देकर सोनू उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच नाबालिग किशोरी को लेकर कृष्णा साहू भाग गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की थी। पुलिस ने 6 फरवरी को कृष्णा साहू के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार को पुलिस ने कृष्णा साहू को गिरफ्तार कर लिया।