अखरार के ग्रामीणों की सहायता से चिल्फी पुलिस ने लौटाया मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बच्ची के माता पिता के चेहरे पर मुस्कान

आकाश दत्त मिश्रा


थाना क्षेत्र के ग्राम अखरार निवासी राजू दिवाकर से सूचना मिली कि एक बच्ची शाम के समय भटक कर उसके बच्चों के साथ उसके घर आ गई है अपना नाम पता नहीं बता पा रही है मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लग रही है कि सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चंद्र मोहन सिंह भा. पु. से. अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवम डी. एस. पी.लोरमी माधुरी धीरही को थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अविलम्ब अखरार पहुंच कर बच्ची से सम्पर्क करने वह कुछ असहज थी जिससे स्नेहपूर्वक बात करने पर कुछ सहज हुई अखरार के ग्रामीण लोग सोशल मिडिया में बच्ची का फोटो अपने संबंधितों को भेजे थे सोशल मिडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बच्ची ग्राम डिंडोरी की है।

तब ग्राम डिंडोरी के सरपंच संजीव शर्मा से सम्पर्क कर बच्ची को सुरक्षित ग्राम डिंडोरी लाकर बच्ची के माता पिता को तलब कर पूछताछ किया जो बताये कि बच्ची का नाम दुर्गा साहू है और वह जन्म से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और आज शाम करीबन 3:00 बजे खेलते खेलते कहीं चली गई थी जिसे वे लोग गांव में खोज रहे थे I तत्पश्चात थाना प्रभारी चिल्फी स.उ.नि.सुशील कुमार बंछोर एवम आरक्षक देवीचंद नवरंग प्रफुल्ल सिंह ठाकुर द्वारा बच्ची को उसकी माँ श्रीमती राजकुमारी पति श्यामावतार साहू उम्र 52 वर्ष निवासी डिंडोरी के सुपुर्द किया गया I खेलते-खेलते घर से कहीं चली गई अपनी मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्ची को पाकर काफ़ी खुश हुए एवम पुलिस वालों तथा अखरार के ग्रामीणों की सहृदयता के लिए कृतज्ञता प्रकट किये……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!