गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में ज़ोर शोर से मनाया गया और इसमें अलग अलग विद्यालयों के छात्राओ ने जम कर हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़िया गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया और छत्तीसगढ़ के विकास के ऊपर रोशनी डालते हुए झाकी भी दिखाई जिसका लोगो ने पूरा आनंद उठाया मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास उपाध्याय जी उपस्थित रहे उनके साथ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार जी कमिश्नर डॉ संजय अलंग जी एस.पी श्रीमती पारूल माथुर जी अरुण साँओ जी के साथ अन्य माननीय व्यक्ति गण उपस्थित रहे जिसमे द विजडम ट्री फ़ाउनुडेशन की फाउंडर और ऐन.सी.डब्ल्यू.डी.सी की प्रदेश अध्यक्ष और नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ पलक जयसवाल को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया इन्होंने कई अलग अलग अलग विद्यालयों , कॉलेज और अन्य स्थानों पर जाकर लोगो को नीला कचरा और हरा कचरा के बारे मे बताया और लोगो को गीला और सुखा कचरा अलग अलग रखने के बारे मे जागरूक किया |