

ऑफलाइन सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद सिंधी कॉलोनी निवासी सुनील बाजरानी और घुरु गोकुलधाम, सकरी निवासी सोहन सिंह को पकड़कर उनके पास से करीब 5 लाख की सट्टा पट्टी, नगद ₹7050, दो मोबाइल आदि बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस अमन कुमार झा, आरक्षक संजय बंजारे, सुमित कश्यप, अमित पोर्ते की भूमिका रही।

