कुछ ही महीनो में रुपए डबल होने का झांसा देकर महिला से ठग लिए लाखों रुपए

आसानी से रुपए डबल हो जाने की लालच में महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई। बहादुरगढ़ हरियाणा में रहने वाली प्रियंका जोशी का मायका बिलासपुर के नर्मदा नगर सिद्ध शिखर अपार्टमेंट में है। प्रियंका का टेलीग्राम के माध्यम से रोशन जॉर्ज नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ, जिसने होटल बुकिंग के काम में इन्वेस्ट कर मोटा कमीशन देने का लालच दिलाया। 2023 के अंतिम महीनो में प्रियंका ने अलग-अलग तरीकों में उसे कल 2 लाख 84 हजार 19 रुपए दे दिए। ट्रायंगल trade.com में रजिस्टर्ड होने के बाद प्रियंका के खाते में कमीशन के रूप में 1052 रुपए आए। इसके बाद उन्होंने पहले ₹10000 जमा कर दिए। फिर तो यह सिलसिला चलता रहा। कभी बोनस देने के नाम पर तो कभी किसी और नाम पर महिला से पैसे मांगे जाते रहे। प्रियंका ने अपने पैसे मांगे तो उन्हें बताया गया कि 83 हजार 519 रुपए जमा करो और 2 लाख 33 हजार रुपये निकाल लीजिए। इसके बाद उनसे 4.5 लाख रुपए मांगे गए । जब भी महिला पैसे की मांग करती तो उसे भारी भरकम कमीशन देने का लालच देकर और पैसे मांगे जाते, इससे उनका शक बढ़ता गया जिसके बाद उन्होंने पहले तो साइबर सेल में और फिर सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने भी कथित आरोपी रोशन जॉर्ज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हालांकि पुलिस हमेशा से इस तरह के फिशिंग से बचने की सलाह देती है ।अधिक मुनाफे की लालच में पड़कर अनजान व्यक्ति के साथ मिलकर इन्वेस्ट करने या फिर अपने निजी जानकारी साझा करने से पुलिस हमेशा मना करती रही है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि साइबर ठगी के अधिकांश शिकार पढ़े-लिखे लोग होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!