
आलोक

गणतंत्र दिवस पर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक के ऊपर कार्यवाही की गाज गिरी है। मामला मस्तूरी ब्लाक के जुनवानी स्कूल का है। मस्तूरी ब्लाक के ग्राम जुनवानी स्थित स्कूल में संकुल समन्वयक टीचर राम सागर कश्यप शराबी है ।गणतंत्र दिवस के दिन भी वह शराब के नशे पर झंडा फहराने स्कूल पहुंच गया। लड़खड़ाते स्कूल संकुल प्रभारी को देखकर सरपंच सहित ग्रामीण भड़क गए। संकुल प्रभारी नशे की हालत में खड़े होने की स्थिति में भी नहीं था।
गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होते ही पंचायत ने ग्राम सभा बुलाई जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। इधर नशेबाज टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया , जिसमें शिक्षक कश्यप पंचायत प्रतिनिधियों को कह रहा है कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर संकुल समन्वयक राम सागर कश्यप को नशा कर स्कूल आने के चलते सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन करते पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सीपत के शासकीय बालक स्कूल में अटैच किया गया है। ऐसे ही लोगों पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय पर्व पर ड्राई डे रहता है लेकिन यह लोग ड्राई डे पर भी शराब का जुगाड़ कर ही लेते हैं।

