विनोबा नगर में आवासीय प्लॉट पर बन रहीं दुकानें, 2 फीट सड़क पर अतिक्रमण, 50 साल पुराने मकान को तोड़कर बनाया जा रहा कॉम्प्लेक्स, निगम का नोटिस बेअसर – कॉलोनीवासी परेशान

बिलासपुर। व्यापार विहार क्षेत्र के जोन-4 अंतर्गत विनोबा नगर आर-1 गली में आवासीय नक्शे पर व्यावसायिक दुकानें बनाने का मामला सामने आया है। कॉलोनीवासियों की शिकायत के बाद नगर निगम ने मकान मालिक को नोटिस जारी किया है, लेकिन उसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। स्थानीय लोगों ने निगम और प्रशासन से निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, आर-1 गली में मकान मालिक राजेश मिश्रा द्वारा 50 साल पुराने भवन को तोड़कर कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है। यह भवन पहले भौमिक नामक व्यक्ति के स्वामित्व में था, जिसे बाद में राजेश मिश्रा ने खरीदा। बताया गया कि 1972 में इस मकान का नक्शा आवासीय प्रयोजन के लिए पास हुआ था, लेकिन अब यहां तीन व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि सड़क पहले से ही संकरी है। इस गली में 50 फ्लैट और 25 मकान हैं, जहां पहले ही वाहनों और पैदल यात्रियों को चलने में परेशानी होती है। दुकानों के निर्माण से सड़क की चौड़ाई और 2 फीट कम हो गई है। इससे निस्तारी का रास्ता भी प्रभावित हो गया है। लोगों ने बताया कि इससे सुरक्षा और सुविधा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।

शिकायतें पहुंचीं निगम और प्रशासन तक
अवैध निर्माण की शिकायत शहर विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, निगम कमिश्नर अमित कुमार, और जोन-4 कमिश्नर सागर राज से की गई है। शिकायत में कहा गया कि रजिस्ट्री पेपर में 48 फीट फ्रंट दिखाया गया है, लेकिन वास्तविकता में निस्तारी के रास्ते पर 2 फीट कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है।

दस्तावेज दिखाने से इनकार, नोटिस के बाद भी जारी काम
जोन-4 कमिश्नर सागर राज ने बताया कि मकान मालिक को 3 दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था। दस्तावेज मिलने के बाद मौके पर जांच की जाएगी और अवैध निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि स्थानीय पार्षद मंजीत गोस्वामी ने कहा कि “हर जोन में इंजीनियर तैनात हैं, फिर भी अवैध निर्माण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा। निगम नोटिस तो जारी करता है, लेकिन कार्रवाई के पहले ही बिल्डिंग तैयार हो जाती है।”

कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर निगम ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे सामूहिक रूप से निर्माण स्थल पर प्रदर्शन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!