


74 वें गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में आन बान शान से लहराया तिरंगा। बिलासपुर में भी जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी क्रम में रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के बारह खोली चौक में भी हर वर्ष की भांति ध्वजारोहण किया गया, जहां भाजपा नेता, पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामाराव ने झंडा फहराया। उनके साथ आसपास के नागरिक, रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने राष्ट्रगान जाकर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रीय पर्व पर इस बार भी खूब उत्साह नजर आया।

