


राजीव युवा मितान क्लब तालापारा के द्वारा आयोजित युवा महोत्सव सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन, सीएमडी कॉलेज बिलासपुर पंडित संजय दुबे, शेखर मुदलियार अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक बिलासपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे सेंट जेवियर स्कूल के जिमनास्ट द्वारा मानव पिरामिड का प्रदर्शन किया। नेशनल कांन्वेट स्कूल द्वारा पंथी व सुवा नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन और अतिथियो द्वारा प्रतियोगिता मे विजेता बच्चों को मेडल व शील्ड, प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सभापति ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे इंसान अली बब्बू गुरु जी व राजू सर नेशनल कांन्वेट स्कूल के सहयोग का धन्यवाद किया। इस रंगा रंग युवा महोत्सव सप्ताह मे लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया और अधिक्तर बच्चों ने सभी खेल व प्रतियोगिता मे भाग लिया। सभापति ने कहा राजीव युवा मितान क्लब के आयोजन का उद्देश्य ,बच्चों को अपने संस्कृति,व प्रकृति से जोड़ना, रचनात्मक, कलात्मक प्रतिभा विकसित कर , नैतिक शिक्षा प्रदान करना है।

