

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि डीआरएम अलोक कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान कहलाता हैं क्यूंकि हमारा रक्त मुसीबत में किसी के काम आता हैं ।अतः रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता, रक्तदान कर एक अनजान व्यक्ति से खून का रिस्ता स्थापित हो जाता हैं। इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रेल कर्मियों ने रक्तदान किया।

