आकाश मिश्रा
सरकारी राजस्व में इजाफा करने वाले सेवा प्रदाता दस्तावेज लेखक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। आम आदमी और पक्षकारों को सुविधा प्रदान करने के साथ एक तरफ वे जहां सरकार को राजस्व प्रदान कर रहे हैं तो वही स्टांप शुल्क , निर्धारित सेवा शुल्क, सेवा प्रदाताओं के कार्य स्थल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सर्विस प्रोवाइडर, स्टांप वेंडर , दस्तावेज लेखक की मदद के लिए गठित संघ द्वारा नियमित बैठक कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । इसी संदर्भ में स्टांप वेंडर और दस्तावेज लेखक संघ की बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित हुई, जहां विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही यह निर्धारित किया गया कि इन समस्याओं से शासन को अवगत कराने हेतु अभ्यावेदन एवं मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा।
इस दौरान दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता द्वारा सभी पहलुओं पर सार्थक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने आश्वस्त किया कि संघ के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की विभागीय परेशानी आने पर वे निसंकोच संघ के पदाधिकारियों से संपर्क करें, उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी तरह की परेशानियों का निदान संघ के मार्गदर्शन में पूरी प्रतिबद्धता के साथ निश्चित रूप से किया जाएगा। यहां संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु भी सार्थक सुझाव सामने आए। इस अवसर पर मुंगेली जिला से दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा भी अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे , जिन्होंने अपने लंबे अनुभव से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के साथ तालमेल बिठाकर चल रहे दस्तावेज लेखक समय-समय पर अपनी समस्याओं से शासन को अवगत कराते हुए उनका निदान भी प्राप्त कर रहे हैं।