

हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया जिसमें कॉलोनी की वरिष्ठ सद्स्य श्रीमती शकुंतला देवी पांडेय ने ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और कॉलोनी के सदस्यों ने भी अपनी रचनात्मक प्रस्तुति दी।
इस गौरवशाली अवसर पर आशीर्वाद वैली परिवार सम्मान से श्रीमती शारदा शारफ (निवासी – रोहिणी विहार) को उनके सामाजिक एवम संघर्षशील कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती शारदा शराफ़ ने कोलोनीवासियो को बताया कि कैसे एक आम व्यक्ति भी छोटी छोटी कोशिश से सामाजिक कार्य कर जरूरतमंदों का भला कर सकता है।

कॉलोनी के पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलोनी में ऐसे मौकों पर समाज के अनुकरणीय एवं समान्नित विभूतियों का सम्मान किया जाता है जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए और देश की भावी पीढ़ी भी ऐसे कार्यों का अनुकरण करें।इस अवसर पर कॉलोनी में स्वास्थय शिविर भी लगाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भारतीय गणतंत्र की विशेषताओं के बारे में बताकर कार्यक्रम का समापन किया।



