सेंट जेवियर हाई स्कूल कोटा में गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी समारोह का आयोजन, एडवोकेट राजेश दुबे रहे मुख्य अतिथि

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा परिसर पर गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश दुबे जी (सीनियर एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, बिलासपुर) एवं विशिष्ट अतिथि श्री रमेश मिश्रा जी (सीनियर एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, बिलासपुर) उपस्थित रहे। मंच का संचालन करते हुए विद्यालय की अध्यापिका सुश्री सपना सोनी जी ने मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आदित्य प्रसाद कटारे जी व प्रबंधक श्री रहीम शरीफ़ जी को भारत माता व अन्य शहीदों की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के लिए आमंत्रित किया । मुख्य अतिथि श्री राजेश दुबे जी ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान के उपरांत देशभक्ति नारे लगाए गए तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आदित्य प्रसाद कटारे जी को मंच पर आमंत्रित किया गया तथा उन्होंने गणतंत्र दिवस के इतिहास को दोहराते हुए उसकी महत्ता बताई तथा भूतकाल में हुए संघर्षों से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात कक्षा दसवीं के छात्र श्याम चौबे (हेड ब्वॉय ऑफ स्कूल) द्वारा हिंदी में एक भाषण प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री राजेश दुबे जी द्वारा अभिभावकगण विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण का संबोधन किया गया , जिसमें उन्होंने वर्तमान युग में देश में आ रही चुनौतियों से अवगत कराया उन्होंने कहा कि अगर हम देश को आगे बढ़ाना चाहते है तो देश के युवाओं की सफल भागीदारी होनी चाहिए तभी हम एक गणतंत्र राज्य की कल्पना कर सकते हैं।

तत्पश्चात कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री रमेश मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन्हें देश की उन्नति में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसका सभी ने आनंद उठाया। विद्यालय के प्रबंधक श्री रहीम शरीफ जी ने सभी बच्चों की प्रशंसा की तथा उन्हें इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया गया।


गणतंत्र दिवस के साथ-साथ विद्यालय परिसर में वसंत पंचमी भी मनाई गई जिसमें मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। पूजा अर्चना के उपरांत मां सरस्वती को खिचड़ी का भोग लगाया गया तथा विद्यालय के सभी बच्चों व अभिभावकों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्रा वसुंधरा मंडावी (हेड गर्ल ऑफ स्कूल) द्वारा प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण तथा कार्य में संलग्न चतुर्थ वर्ग श्रेणी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!