

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में गौ सेवा एवं मानव सेवा के लिए शांता फाउंडेशन बिलासपुर, श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के हाथों हुई सम्मानित।
श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के हाथों सम्मान पाकर शांता फाउंडेशन परिवार अत्यंत हर्षित हुए । श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया एवं इसी तरह समाज सेवा के कार्यों से जुड़कर लोगों की मदद करने में आगे बढ़ते रहे।शांता फाउंडेशन मानव सेवा एवं गौ सेवा के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मानव सेवा में लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उनकी आवश्यक सामग्री प्रदान कर एवं शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर समाज में अपनी योगदान दे रही हैं इसी तरह गौ सेवा में गौ माताओं को हादसे से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट लगाकर सेवा करते हैं एवं प्रतिदिन 100 रोटी एवं गुड़ खिलाने का कार्य पिछले 500 से अधिक दिनों से निरंतर सेवारत हैं गणतंत्र दिवस के के शुभावसर में शांता फाउंडेशन परिवार सम्मानित होकर मानव सेवा एवं गौ सेवा के प्रति कार्य करने के लिए और प्रेरित हुए हैं।



