पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर–
थाना कांकेर पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है किमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.12.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मकड़ी ईमली मोड पास एक मारुति सुजूकी वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी 07 सीसी 8671 लावारिस हालत में खड़ी है कि सूचना की तस्दीक पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा अर्टिगा वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन के बीच एवं पिछे की सिट में में 10 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब कुल शराब 90 लीटर जप्त किया गया था, 23.12.2021 को थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 346 /21 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना दौरान वाहन मालिक के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर घटना दिवस को शराब परिवहन में प्रयुक्त उक्त वाहन आरोपी अजय नायक पिता माखन नायक उम्र 27 वर्ष सा इन्द्राकालोनी पद्मनाभपुर दुर्ग के स्वामित्व की होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थाना कांकेर पुलिस द्वारा आरोपी को दिनांक 02/05/22 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी अजय नायक ने दिनांक 23.12.2021 को उक्त वाहन में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते दौरान पुलिस चेकिंग की सूचना मिलन पर कार को लॉक कर माकडी ईमली मोड़ पर छोड़कर के भागना स्वीकार किया आरोपी के आधिपत्य से शराब परिवहन में प्रयुक्त कार की चाभी जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।