

चाकू दिखाकर आम लोगों में दहशत उत्पन्न करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। एसएसपी के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने भी ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया है। इन्हीं से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बहतराई चौक के पास से रिकांडो बस्ती चिंगराजपारा निवासी दीपक ठाकुर और चिंगराजपारा निवासी राजू साहू को गिरफ्तार किया है। ये लोग अपने पास चाकू सुर तलवार रखकर राहगीरों को डराते धमकाते थे। उनके पास से हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

