पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसम्बर को, महापौर और नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण 27 को रायपुर में

बिलासपुर, त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण प्रक्रिया की नई तिथि घोषित कर दी गई है। पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण अब एक ही दिन 28 दिसंबर 2024 को संपन्न होगा। जिला पंचायत सदस्यों एवं जनपद पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे शुरू होगा। पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों के पदों का आरक्षण संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में सवेरे 10.30 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए आम जनता के लिए इसकी सूचना जारी कर दी है।
जिला स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत कार्यालय, बिल्हा, मस्तुरी, कोटा एवं तखतपुर में 28 दिसम्बर को सवेरे 10.30 बजे से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंचों के पदों का नियमानुसार आरक्षण किया जायेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों से लाट निकाली जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आम जनता अवलोकन के लिए उपस्थित रह सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण 30 दिसंबर को राजधानी रायपुर में संपन्न होगा। ठाकुर प्यारेलाल संस्था निमोरा के ऑडिटोरियम में सवेरे 10 बजे से कार्यवाही होगी। प्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर एवं नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों का आरक्षण 27 दिसंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में होगी। नगर निगम के लिए सुबह 10:30 से 11:30 तक का समय निर्धारित किया गया है जिसके बाद नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्षों का आरक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!