काव्य भारती का बसंत उत्सव 26 जनवरी को,
दादा मनीष दत्त को देंगे सामुहिक़ श्रद्धांजलि , उनके कृति और व्यक्तित्व पर डाला जावेगा प्रकाश


बिलासपुर । काव्य भारती कला संगीत मंडल संस्थापक दादा मनीष दत्त जी की तृतीय पुण्य तिथि बसन्त उत्सव तिथी 26 जनवरी दिन गुरुवार को स्मरण दिवस व बसंत उत्सव के रूप में मानने का फैसला लिया है ।
उक्त जानकारी देते हुये संस्था के अध्यक्ष,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कार्यक्रम में विख्यात रंगकर्मी,संगीत निर्देशक मनीष दत्त के जीवनी में उनके सहयोगी साथी डॉक्टर विजय सिन्हा,विख्यात संगीतकार विमल दत्त,डॉक्टर सुप्रिया भारतीयन,डॉक्टर रत्ना मिश्रा.डॉ अजिता मिश्रा व अन्य कला साधक शिष्य संगीत मय प्रस्तुति देंकर स्मरण करेंगे ।
काव्य भारती कलासंगीत मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि संस्था के सभी प्रमुख जनो से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि संस्था के सदस्य सामूहिक रूप से दादा की तृतीय पुण्य तिथि बसन्त पंचमी 26 जनवरी की सुबह 10-30 बजे विकाश नगर 27 खोली स्थित बाजपेयी निवास में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय ध्वजारोहण से प्रारम्भ किया जावेगा ।
गरिमामय कार्यक्रम में माँ सरस्वती पूजन हवन उपरांत दादा मनीष दत्त को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । दादा मनीष दत्त के शिष्य उनके प्रिय गीतों की संगीत मय प्रस्तुति के साथ ,बसंत गीतों का गायन करेंगे ।
अंत में संस्था के सदस्य एक साथ परम्परानुसार पूजा,पुष्पांजलि कर सामूहिक दादा का प्रिय प्रसाद खिचड़ी,झोझो पापड़ आदि भोग का आनन्द लेंगे ।
उक्त अवसर पर नगर के सभी कला साधक संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!