

बिलासपुर।
तारबाहर थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। महिला अधिवक्ता के खाली पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोर सोने-चांदी के जेवर, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, तारबाहर निवासी शाहिन खान, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, 17 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे हाईकोर्ट के लिए घर से निकलीं। उनके पति भी उसी समय बैंक ड्यूटी पर चले गए थे। दोपहर के बाद घर पूरा सूना था।
शाम करीब 4 बजे दोनों घर लौटे। बाद में जब शाम 6 बजे बेडरूम की अलमारी खोली, तो चोरी का खुलासा हुआ। चोर अलमारी में रखे तीन बैग चोरी कर ले गए थे। इन बैगों में सोने का बड़ा मंगलसूत्र, चांदी की चैन और लॉकेट के साथ लगभग 30 हजार रुपए नकद रखे थे। इसके अलावा एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए।
अधिवक्ता की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश में जुटी है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
