
यूनुस मेमन

आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बेलगहना चौकी पुलिस भी असामाजिक तत्व , गुंडा ,बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है। इसी दौरान चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति धारदार चापड़ लहरा कर लोगों को डरा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इंदिरा आवास बेलगहना निवासी मोनू यादव को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। इसी दौरान चौकी क्षेत्र के गुंडों बदमाशों को भी तलब कर अपराध से दूर रहने की समझाइश दी गई है। ऐसे तत्वों पर पुलिस सतत निगरानी भी रख रही है।
