

बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। भुवनेश्वर साहू ने शिकायत दर्ज कराया था कि 27 और 28 दिसंबर की रात को किसी ने उसका मोटरसाइकिल पार कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने पतासाजी करते हुए ग्राम कलमी थाना खरसिया हाल मुकाम ग्राम फगूराम चौकी डबरा शक्ति निवासी 20 वर्षीय सिद्धार्थ पांडे को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.5 लाख रुपए है।

